उत्तर प्रदेश

Ayodhya Teerth Vikas Parishad Kamhariya Baba temple will become tourist destination | कम्हरिया बाबा मंदिर बनेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन: अयोध्या तीर्थ विकास परिषद देगा करोड़ों की सौगात, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा – Ayodhya News

अयोध्या के गोसाईगंज में श्री अयोध्या तीर्थ विकास परिषद द्वारा करोड़ों की सौगात दी जा रही है। जिसके तहत तारुन विकास क्षेत्र के कम्हरिया बाबा मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत पूरे मंदिर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कि

.

मंदिर की आरक्षित भूमि पर पाथ-वे, हैरिटेज कन्जरवेशन, रेलिंग, बाउन्ड्री, फर्नीचर, टीन शेड, सोलर लाइट और तमसा नदी के घाट का विकास किया जाएगा। यह स्थल तमसा नदी के किनारे पर स्थित है। प्रत्येक मंगलवार को लगभग 150-200 लोग प्रसाद चढाने के लिए आते हैं।

साथ ही, दीपावली के बाद भैया दूज के दिन एक विशाल मेला लगता है। जिसमें आसपास के गांवों के लोग के शामिल होते हैं। इसकी जानकारी मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष शर्मा ने दी। इस स्थल पर हर मंगलवार को आसपास के लगभग 150-200 लोग प्रसाद चढाने के लिए आते है।

तमसा देवी मंदिर के किनारे इसके अतिरिक्त इस स्थान पर हर साल दीपावली के दौरान भैया दूज के दिन एक विशाल मेला लगता है। जिसमें काफी दूर-दराज और आस-पास के गांवों के लोग सम्मिलित होते हैं। यह स्थान तमसा नदी के किनारे पर स्थित है। इस स्थान की देखभाल लगभग डेढ-दो साल से राम जनक बाबा द्वारा की जा रही है।

इनके द्वारा बताया गया कि इससे पहले इनके गुरू इस स्थान की देखभाल करते थे। इस स्थल में एक स्थान पर संत शिरोमणि बाबा कम्हरिया दास की मूर्ति स्थापित की गयी है। जिसके बाहर लगा बोर्ड साल 1948 से लग रहा है।

श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के कृत्यों में सम्मिलित पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत प्राचीन स्थान के सौन्दर्यीकरण कराये जाने के उद्देश्य से स्थल पर उपस्थित सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि कम्हरिया इसके लिए ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम पंचायत की सहमति और क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि के संस्तुति पत्र सहित उक्त कार्यों का डी०पी०आर० तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। जिससे अग्रिम कार्यवाही शुरू की जा सके।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button