उत्तर प्रदेश
Attempt to rape a 5 year old innocent from Varanasi Varanasi, Banaras, UKG student told neighbor’s bad-touch not to family but to teacher, case registered in police station | वाराणसी के 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रयास: UKG की छात्रा ने परिजनों को नहीं टीचर को बताया पड़ोसी का बैड-टच, थाने में केस दर्ज – Varanasi News

वाराणसी में पांच वर्षीय मासूम से पड़ोस के युवक ने अश्लीलता की, उसके नाजुक अंगों को गलत नीयत से छुआ और फिर दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित छात्रा चीखी, चिल्लाई और हाथ झटक कर घर भाग आई। सोमवार को पड़ोसी की अश्लीलता के बारे में यूकेजी की छात्रा ने परिजनों
.
स्कूल में बैडटच और गुडटच पर टीचर की स्पीच सुनने वाली छात्रा ने बुधवार को स्कूल जाकर अपनी टीचर को पूरी बात बताई। टीचर ने उसे अलग से ले जाकर पूछा तो सब कुछ क्रमबद्ध तरीके से बता दिया। टीचर ने परिजनों को इसकी जानकारी देते हुए तहरीर दिलवाई और आरोपी के खिलाफ जैतपुरा थाने में केस दर्ज किया गया। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।