Meerut Thieves broke the locks of a closed house lakh cash stole | मेरठ में चोरों ने तोड़े बंद मकान के ताले: घर में ताला लगाकर ससुराल गया था परिवार, कैश समेत लाखों के जेवरात चोरी – Meerut News

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित शालीमार गार्डन गली नंबर 8 में चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर नकदी सहित लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। मकान मालिक घर में ताला लगाकर परिवार के साथ अपनी ससुराल गया हुआ था। बृहस्पतिवार दोपहर जब मक
.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित मकान मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
शालीमार गार्डन गली नंबर 8 का रहने वाला शाहनवाज मिठाई की दुकान चलाता है। शाहनवाज ने बताया कि बुधवार को वह अपने बीमार ससुर को देखने के लिए मकान के ताले लगाकर अपने परिवार के साथ लक्खीपुरा स्थित अपनी ससुराल चला गया था।

शाहनवाज बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12:00 बजे जब परिवार के साथ घर लौटा, तो उसके मकान के ताले टूटे हुए थे। परिवार के लोगों ने मकान में जाकर देखा तो सब सामान इधर-उधर पड़ा था। चोर मकान में रखी हुई 60 हजार रुपए की नगदी सहित करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हो चुके थे।
घटना के बाद पीड़ित शाहनवाज के परिवार वालों में कोहराम मच गया। शाहनवाज ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मकान के निकट लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।