उत्तर प्रदेश

56 bhogs were organized in Hardoi | हरदोई में 56 भोग का हुआ आयोजन: सुप्रसिद्ध भजन गायिका रिया बृजवासी ने अपने भजनों से मौजूद श्रोताओं को झूमने को किया मजबूर – Hardoi News

हरदोई में गजानन सेवा समिति द्वारा आयोजित त्रयोदश गणेश महोत्सव में बीती रात 56 भोग का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तगण अपने घरों से विभिन्न प्रकार के व्यंजन व मिठाइयां लेकर आए व गणेश जी के समक्ष अर्पित की। इसके बाद वृंदावन से आई भजन गायिका रिया बृजवासी न

.

रिया बृजवासी ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने भजन से की l इसी क्रम में मानस प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ, जिसमें रामचरितमानस पर आधारित सवाल बच्चों से किए गए। सही जवाब देने पर उन्हें तुलसी का पौधा व गजानन का चित्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह लालू व पंकज अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया।

गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि 12 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें प्रयागराज से हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, इटावा से गीतकार सतीश मधुप, रामनगर से हास्य कवि प्रमोद पंकज, लखनऊ से कवयित्री डॉ सरला शर्मा व ओज कवि अतुल बाजपेई, बाराबंकी से कवयित्री शशि श्रेया, मैनपुरी से ओज कवि मनोज चौहान, हरदोई से कवि अनमोल शुक्ल, कवयित्री पल्लवी मिश्रा व कार्यक्रम संयोजक हास्यकवि अजीत शुक्ल काव्यपाठ करेंगे।

आज ही 12 सितंबर को 7 व 8 सितंबर को आयोजित हुई नृत्य व गायन प्रतियोगिताओं में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा l।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पंकज चतुर्वेदी, प्रभाकर पाठक, जेके सेठ, संजीव रस्तोगी, राज मोहन पांडेय, कुलदीप द्विवेदी, अजीत शुक्ला, अनुज त्रिपाठी, अनुपम पांडेय, अंबुज शुक्ला, राजू मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, आलोकिता श्रीवास्तव, नवल किशोर, कपिश चतुर्वेदी, शौर्य चतुर्वेदी, प्रखर रस्तोगी, अभिलाष गुप्ता, कर्ण सिंह राणा, अंजलि, राजे गुप्ता, टिंकू द्विवेदी, ओम टण्डन, टिंकू द्विवेदी, शैलेन्द्र अवस्थी, अंशू द्विवेदी, नीरज शुक्ला, कमल शुक्ला व शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button