6 illegal commercial constructions sealed in Lucknow | लखनऊ में 6 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील: अवैध बिल्डिंग में चल रहा था प्राइवेट बैंक और रेस्त्रां, नक्शे के हिसाब से निर्माण नहीं कराया गया था – Lucknow News

विजय खण्ड में अवैध बिल्डिंग में बैंक का संचालन किया जा रहा था।
अवैध निर्माण के खिलाफ एलडीए का अभियान बुधवार को जारी रहा। गोमती नगर में बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग तैयार कर दी गई, जिसमें बैंक और रेस्त्रां भी खुल गया।
.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान कैफे डे-लेइला रेस़्त्रां की बिल्डिंग समेत 06 अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किए गए।
गोमती नगर इलाके में 6 अवैध निर्माण को सील किया गया।
अब जानते हैं एक – एक कर कहां हुई कार्रवाई
- प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि शिवेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर के विराम खण्ड में भूखण्ड संख्या-3/99 पर लगभग 112 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
- केशव साहू व अन्य द्वारा विशाल खण्ड में भूखण्ड संख्या-2/273 पर लगभग 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
- शेखर व्यू इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संदीप बंसल द्वारा विराम खण्ड में भूखण्ड संख्या-1/6 पर लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
- अहमद जमाल व अन्य द्वारा विकास खण्ड में भूखण्ड संख्या-5/34 पर लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बहुमंजिला बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था। इसमें कैफे डे – लेइला का संचालन किया जा रहा था।
- नितेश सिंह द्वारा विवेक खण्ड में भूखण्ड संख्या-4/526 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिल्डिंग का निर्माण कराकर कोचिंग समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था।
- विजय कृष्ण सक्सेना व अन्य द्वारा विजय खण्ड में भूखण्ड संख्या-2/9 पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भवन का निर्माण कराया गया था, जिसमें निजी बैंक संचालित था।
नक्शे के हिसाब से निर्माण नहीं कराया गया था
प्राधिकरण की तरफ से इसका नक्शा पास नहीं था। इसमें स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया गया था। ऐसे में एलडीए की अदालत ने सीलिंग के आदेश दिया था। उसी आदेश का पालन करने के लिए सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव, संजय भाटी व एसके दीक्षित द्वारा पुलिस बल के सहयोग सीलिंग की कार्रवाई की गई।