उत्तर प्रदेश

Woman raped on pretext of exorcism | झाड़ फूंक के बहाने महिला से रेप: पीड़िता को भूत प्रेत का साया बताकर अपने साथ पंजाब ले गया, आरोपी गिरफ्तार – Lucknow News

लखनऊ की पीजीआई पुलिस ने झाड़ फूंक का झांसा देकर महिला से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाधाओं को दूर करने के नाम पर पीड़िता को अपने साथ पंजाब ले गया। जहां उसके साथ जबरन संबंध बनाये और पैसा ऐंठने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो मारपीट क

.

इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि निगोहां की रहने वाली महिला जो इस समय पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। उसने 9 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले राम नरेश नाम के व्यक्ति ने उसे झाड़ फूंक कर बाधाओं से मुक्ति दिलाने की बात कही।

महिला काफी परेशान थी तो उसकी बातों में आ गई। राम नरेश ने उसे अपने झांसे में लिया और उसे पंजाब स्थित घर ले गया। पंजाब ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। उससे पैसे ऐंठे, और विरोध करने पर मारपीट की।पीड़िता की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। सोमवार को रामनरेश को किसान पथ के नीचे कल्ली पश्चिम रायबरेली रोड से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पता चला कि ए ब्लाक, रेलवे कालोनी थाना कैण्ट, अमृतसर पंजाब का रहने वाला रामनरेश रावत (55) मस्तीपुर थाना निगोहा, लखनऊ में रहता था। जहां भोले भाले लोगों को झाड़ फूंक कर ऊपरी बाधाओं से मुक्ति दिलाने का झांसा देकर ठगता है। ठग किस्म का होने की वजह से अपना ठिकाना बदलता रहता है। इस वक्त न्यू पेट्रोल पम्प के पास, गली नं0-1 गुरुनानक एवेन्यू, शेरशाह शूरी रोड, अमृतसर पंजाब में रह रहा था।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button