Woman dies after being crushed by truck in Varanasi, husband critical Varanasi, Banaras, Kashi, couple came down along with bike due to purse getting stuck in truck, husband’s hand fractured, nephew also admitted. | वाराणसी में ट्रक ने कुचलकर महिला की मौत, पति गंभीर: ट्रक में पर्स फंसने से बाइक समेत नीचे आए दंपति, पति का हाथ फैक्चर, भांजा भी भर्ती – Varanasi News

वाराणसी के पहड़िया में मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला का पति और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास जुटे लोगों ने ट्रक को घेरकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर
.
लालपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया पांडेपुर मार्ग पर मंगलवार की रात रीना शर्मा अपने पति अजीत शर्मा और भांजे आयुष शर्मा के साथ पांडेपुर गांव स्थित घर जा रही थी। लालपुर थाने के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक करीब से गुजरा, जिसमें रीना की पीठ पर लटकता पर्स उसके कुंडे में फंस गया।
पर्स फंसते ही झटका लगा और समेत दंपत्ति ट्रक की ओर खिंच गए। रीना और उसका पति ट्रक की ओर जा गिरे और भांजा सड़क पर दूसरी ओर गिरा। रीना ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गई और उसके सिर के ऊपर से ट्रक गुजर गया। घटना में रीना की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में अजीत शर्मा के सिर और हाथ में गंभीर चोटे आईं वहीं बाइक सवार भांजा आयुष शर्मा भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची लालपुर पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने भांजे आयुष शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया। डॉक्टर ने बताया की अजीत शर्मा का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है इसके अलावा शरीर में अन्य चोटें भी आयी हैं।
वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल में भर्ती घायल युवक अजीत सिंह।
पांडेपुर में अजीत ने बनवाया है मकान
मृतका के पड़ोसियों ने बताया कि सोनौला, बलुआ चंदौली के मूल निवासी अजीत ने पिछले वर्षों में पांडेपुर गांव में अपना मकान बनवा रखा है। उनके मकान पर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया था, जिसकी जानकारी होने पर अजीत अपनी पत्नी रीना और भांजे के साथ पांडेपुर गांव स्थित घर जा रहे थे।
जल्दी में होने के कारण रीना पर्स को पीठ पर डालकर भूल गई और ट्रक में फंस गया, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया। मृतका की मां अनीता देवी ने लालपुर पुलिस को तहरीर देकर बेटी के शव का पंचनामा भरवाया। चौकी प्रभारी पहड़िया आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि सीसी फुटेज के अनुसार महिला का पर्स चलती ट्रक में फंस जाने के कारण दुर्घटना हो गई और ट्रक का अगला पहिया महिला के सर पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, शव को कब्जे में लेकर शिवपुर मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है, मृतका की मां की तहरीर पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।