उत्तर प्रदेश

Police could not catch even four prize-winning criminals in 40 days | 40 दिन में चार इनामी भी नहीं पकड़ पाई पुलिस: दो इनामियों का सरेंडर, एक ने लिया स्टे, एक अगस्त को DIG ने 15 अपराधियों पर घोषित किया था इनाम – Azamgarh News

40 दिन में चार इनामियों को भी नहीं गिरफ्तार कर सकी मंडल की पुलिस।

आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण के नेतृत्व में सात सितंबर को मंडल के तीनों जनपदों आजमगढ़ मऊ व बलिया में रात आठ बजे से पुलिस के द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन गिरफ्तारी के नाम से चलाया गया। इस अभियान के तहत आजमगढ़ मऊ और बलिया के 562 आरोपियों को 24 घंटे के

.

आजमगढ़ मंडल में एक दिन पूर्व हुई थी 562 गिरफ्तारी।

मऊ से दो और बलिया से एक हुई गिरफ्तारी

डीआईजी के निर्देश पर आजमगढ़ में इनामियों की गिरफ्तारी के मामले में मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले 50 हजार के इनामी आफताब को आठ अगस्त को गिरफ्तार किया गया । जबकि मऊ जिले के घोसी के रहने वाले राहुल गौड़ को घोसी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 22 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। वहीं बलिया जिले के नरही थाने के 50 हजार के इनामी इस्तियाक को नरही थाने की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नौ अगस्त को गिरफ्तार किया है। अभी भी नौ इनामी फरार है। इन फरार इनामियों में आजमगढ़ जिले के चार, मऊ जिले के तीन और बलिया जिले के दो इनामी शामिल हैं।

मऊ जिले के फरार आरोपी

आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण ने जिन 15 फरार पराधियों पर इनाम घोषित किया है। फरार इनामियों में पहले नंबर पर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी हैं जो कि मऊ जिले के युसूफपुर मोहम्मदाबाद की रहने वाली हैं। 2022 में दर्ज मुकदमें में फरार चल रही हैं। इसके साथ दूसरा आरोपी आफताब भी मऊ के मोहम्मदाबाद थाने का, रतन सोनकर, थाना कोपागंज मऊ, चौकीदार रामजीवन थाना कोतवाली मऊ, राहुल गौड़ घोषी मऊ का रहने वाला है। मऊ में आफताब और राहुल गौड़ की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में तीन आरोपियों की तलाश पुलिस कररही है।

आजमगढ़ के फरार इनामी

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फेंटी के रहने वाले अशरफ जमां फेटी, दीदारगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला अंकित यादव उर्फ पिंटू यादव, कोतवाली का रहने वाला कपिल रैदास, जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला केदार चौहान और जहानागंज थाना क्षेत्र का ही रहने वाला अशोक यादव है। अशरफ जमां फेटी ने कोर्ट से पांच अगस्त को अरेस्ट स्टे ले लिया है। ऐसे में चार आरोपी अब भी फरार हैं।

बलिया के फरार इनामी

बलिया के नरही थाना क्षेत्र का रहने वाला लक्ष्मण गुप्ता और प्रताप यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जबकि सहतवार थाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू पासवान, और नगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला मुन्नीलाल राजभर फरार है। नरही थाने के ही इनामी इस्तियाक को थाने की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसे में बलिया में अब भी दो इनामी फरार हैं। इन अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के आठ, हत्या के पांच, लूट के दो और रेप के एक मामले दर्ज हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button