5.48 lakhs lost while buying steel bars online in Varanasi Varanasi, Banaras, lured by cheap bars, deposited the money in two installments and then switched off the phone | वाराणसी में ऑनलाइन सरिया खरीदारी में गवाएं 5.48 लाख: सस्ती सरिया का लालच देकर दो किस्त में जमा कराए रुपये फिर बंद कर लिया फोन – Varanasi News

वाराणसी में व्यापारियों को अलग-अलग तरीकों से ठगने वाले साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय हैं। शहर से लेकर देहात तक साइबर सेल में ठगी की वारदात पहुंच रहीं हैं। सोमवार को मंडुवाडीह के रेलवे कॉलोनी निवासी विपिन कुमार से जालसाजों ने झांसे में लेकर 5.48 लाख रुपय
.
विपिन ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में मकान बन रहा है। इसके लिए सरिया की जरूरत थी। आसपास के लोगों ने टाटा का सरिया इस्तेमाल करने का सुझाव दिया था। इसके लिए वह ऑनलाइन सरिया के बारे में जानकारी ले रहे थे।
सरिया खरीदने के लिए व्यक्तिगत नंबर मांगा गया। इसके बाद एक नंबर से फोन आया। कहा कि आपसे स्थानीय डीलर बात करेंगे। दूसरे दिन अनजान नंबर से फोन आया। उसने खुद को टाटा का डीलर बताया।
फोन करने वाले अपना नाम सुधीर शर्मा और पद सहायक मैनेजर बताते हुए आर्डर लॉक होने की बात कही। जानकार दी कि ऑनलाइन सरिया खरीदने के लिए पहले 25 फीसदी जमा करना होगा। इसके बाद दो सितंबर को 1.37 रुपये उसे आरटीजीएस किया। फिर फोन आया कि आप कंपनी के नियमित ग्राहक नहीं हैं, इसलिए पूरा पैसा देना होगा।
इसके बाद विश्वास में आकर चार सितंबर को 4.11 रुपये भेजे। इसके बाद भी पैसा मांगे जाने पर ठगी का पता चला। कुछ देर बाद वह नंबर स्विच ऑफ आने लगा और साइड पर दिए नंबर पर कई बार फोन नहीं लगा। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और केस दर्ज कराया।
शेयर मार्केट में नौ लाख लगवाकर ठगी
सिगरा के अमर नगर कॉलोनी सोनिया निवासी प्रदीप इसरानी निवेश के नाम पर साइबर ठगों के शिकार हो गये। बताया कि ऑनलाइन विज्ञापन देखकर शेयर मार्केट में निवेश को सोचा। नारायण जिंदल नामक व्यक्ति ने डीमेट एकाउंट खुलवा कर आईपीओ और शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराये। अलग-अलग कुल नौ लाख रुपये लगवाये। निकासी के समय और पैसा मांगने लगा। तब ठगी की जानकारी हुई। साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।