उत्तर प्रदेश

SP delegation met the victims in Azamgarh | आजमगढ़ में पीड़ितों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल: सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव बोले जाति के आधार पर सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण – Azamgarh News

आजमगढ़ में पीड़ितों से मिलने पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल।

आजमगढ़ में सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जिले के तरवां थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा दलितों के साथ की गई मारपीट की घटना को लेकर परिजनों से मुलाकात की। सपा नेताओं का कहना है कि दलितों के ऊपर हो रहे दमन, अत्याचार की जानकारी लेने प्रतिनिधिमंडल आया है। गां

.

गाजीपुर जिले के करणी सेना के नाम पर आज भी लोग गांों में आकर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इसके सथ ही भय और आतंक पैदा कर रहे हैं। जिले में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर ज़ुल्मअत्याचार बढ़ता जा रहा है। प्रशासनपुलिस भाजपा के नेताओं के कहने पर अपराधियों पर एक पक्षीय जातीय आधार पर कार्रवाई कर रही है।

अधिकारियों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल

इस बारे में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव का कहना है कि जहानागंज और तरवां थाने की घटना को लेकर 10 सितंबर को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिले के डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी हेमराज मीणा से मुलाकात कर इस मामले की शिकायत करेगा। सपा के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद नंद किशोर यादव विधायक बेचई सरोज सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button