In Kannauj, friends misbehaved with their friend | कन्नौज में साथियों ने दोस्त के साथ किया कुकर्म: ब्लैकमेल कर रहे छात्र से मांगे 50 हजार रुपए, न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला – Kannauj News

कन्नौज जिले के सौरिख कस्बे के रहने वाले 10वीं क्लास के एक छात्र के साथ उसी के दोस्तों ने कुकर्म किया। जिसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो। वायरल करने की धमकी देते हुए उससे रुपयों की वसूली करने लगे। छात्र से जब उसके दोस्तों ने 50 हजार रुपए मांगे तो उसने
.
घटना सौरिख कस्बे की है। यहां के रहने वाले कुछ छात्र कॉलेज में छुट्टी के बाद अपने दोस्त को बाग में ले गए। जहां उसके साथ कुकर्म किया और इस मामले का वीडियो भी बना लिया। घटना 25 जुलाई की है। आरोप है कि घटना के बाद से छात्र के दोस्त उसकी ब्लैकमेल कर रहे थे। उससे कभी 100 रुपये तो कभी 500 और हजार रुपये मांगते थे। रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे। डर की वजह से वह रुपए देते आ रहा था। ऐसे में पिछले दिनों जब उससे दोस्तों ने 50 हजार रुपए मांगे तो छात्र ने असमर्थता जता दी। जिसके बाद उसके दोस्तों ने वीडियो वायरल कर दिया।
पीड़ित के पिता ने आरोपी छात्रों के खिलाफ तहरीर दी
मामला सामने आने के बाद छात्र के पिता ने सौरिख थाने में आरोपी छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।