उत्तर प्रदेश

Video of making reel inside Noida police station goes viral BNS section written on car glass, words like Daru Katta in background song | नोएडा थाने के अंदर रील बनाने का वीडियो वायरल: कार के शीशे पर बीएनएस की धारा लिखी, बैक ग्राउंड गाने में बियर कट्‌टा जैसे शब्द – Noida (Gautambudh Nagar) News

वीडियो बनाने के लिए थाने के अंदर जाते युवक।

सेक्टर-126 थाने के अंदर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 18 सेकेंड के वायरल वीडियो में दो युवक थाने के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीछे से कोई वीडियो बना रहा है। वीडियो में तेज संगीत के साथ गाना बज रहा है जिसमें बियर और कट्टा ज

.

इस पर आठ अगस्त की तारीख भी लिखी हुई है। युवक हिम्मत दिखाते हुए बिना किसी काम के थाने में जाता है और वीडियो बनाकर वापस आ जाता है। पुलिस को भनक तक नहीं लगती है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर जांच कर रही है। साथ ही जल्द ही रील बनाने वाले इन युवकों की गिरफ्तारी की जाएगी।

बता दे नोएडा में पहले भी थाने के बाहर वीडियो शूट कर रील बनाने के मामले सामने आ चुके है। ऐसा करने वाले सभी लोग जेल जा चुके है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button