Attempt to derail train in Kanpur Kalindi Express cylinder and petrol bottle | कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश: अनवरगंज-कासगंज रूट पर भरा सिलेंडर और बोतल में पेट्रोल मिला, तेज आवाज सुन लगाई इमरजेंसी ब्रेक – Kanpur News

कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश हुई है। अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रविवार देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के सामने सिलेंडर रखा मिला। ट्रेन इतनी स्पीड में थी कि रोकते-रोकते सिलेंडर से जा टकराई। इससे तेज आवाज आई।
.
शिवराजपुर के पास ड्राइवर ने मेमो दिया कि ट्रेन किसी लोहे की चीज से टकराई है। इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी गई। लेकिन, मौके पर कुछ भी नहीं मिला।
सूचना पर कन्नौज आरपीएफ इंस्पेक्टर ओपी मीणा जांच करने पहुंचे। करीब 200 मीटर दूर सिलेंडर बरामद किया। सिलेंडर भरा हुआ था। जांच में अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। RPF ने कहा- आतंकी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
3 फोटो देखिए
ट्रैक के पास बोतल और कुछ सफेद पदार्थ मिला।

आरपीएफ जवान ट्रैक की जांच करते हुए।

कुछ दूरी पर एक भरा हुआ सिलेंडर पड़ा था।
इज्जतनगर मंडल पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया- हादसा होते हुए बचा है। इसकी जांच कराई जा रही है। ट्रैक पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। ड्राइवर की सूचना पर ट्रेन में मौजूद आरपीएफ जवानों ने आसपास लोहे की चीज को तलाश करने की कोशिश की। लेकिन, कुछ भी बरामद नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची RPF की टीम ने सर्च लाइट से सिलेंडर को ढूंढ निकाला।

आरपीएफ को भरा सिलेंडर ट्रैक किनारे पड़ा मिला।
बिल्हौर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन एहतियातन ट्रेन को बिल्हौर स्टेशन पर भी कुछ देर के लिए रोका गया। घटनास्थल पर एक झोला मिला, जिसमें पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस थी। जानकारी के मुताबिक बरेली से आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एमएस खान भी जांच के लिए रवाना हो गए हैं।
कानपुर में 17 अगस्त को पटरी से उतरी थी साबरमती एक्सप्रेस

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 11 किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। उस समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी।
कानपुर में 17 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस (19168) पटरी से उतर गई थी। 22 डिब्बे डिरेल हुए थे। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। कुछ यात्रियों को चोट लगी। हादसा देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ।
हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 70 से 80 के बीच थी। एक पहिया उतरते ही प्रेशर कम हुआ। ड्राइवर ने वक्त रहते इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए थे, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- ट्रेन का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी चीज से टकराया। इंजन पर टकराने के निशान हैं। सबूत सुरक्षित रखे गए हैं। IB और UP पुलिस जांच कर रही है।
- ये खबर भी पढ़ें :-
बेटियों का गला चाकू से रेतकर पिता फंदे से झूला:प्रयागराज में पत्नी को बाजार भेजा; लौटी तो लाशें देखकर बेहोश हुई

प्रयागराज में रविवार को पिता ने 2 नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। एक बेटी की उम्र 5 साल तो दूसरी की 3 साल थी। वारदात के वक्त मां बाजार सामान लेने गई थी। पति ने उसे फोन कर लोकेशन ली। पूछा- कितनी देर में आ रही हो।
फिर फोन काट दिया। इसके बाद अचानक घर पहुंचा। दोनों बेटियों का चाकू से गला रेतकर मार डाला। जब पत्नी घर पहुंची, तो जमीन पर खून फैला हुआ था। बेटियां खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं, जबकि पति फंदे से लटका मिला। पढ़ें पूरी खबर