Officers of the Chamber of Commerce reached the accident site in Lucknow | लखनऊ में हादसा स्थल पर पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारी: पीड़ितों को यथासंभव मदद का दिया भरोसा – Lucknow News

लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में शनिवार को हुई बिल्डिंग गिरने की दुखद घटना पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने गहरी चिंता व्यक्त की है। संदीप बंसल अपने संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस म
.
संदीप बंसल ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा हादसा उनके जीवन में पहली बार देखने को मिला है जहां एक केवल 10 वर्ष पुरानी बिल्डिंग इस तरह से गिर गई। उन्होंने पीड़ित परिजनों को यथासंभव मदद का भरोसा दिया।
संदीप बंसल ने अधिकारियों से अपील की कि इस घटना की आड़ में किसी भी व्यापारी का शोषण न किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर विभागीय कर्मचारियों या अधिकारियों द्वारा व्यापारी के खिलाफ कोई अनुचित कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में, व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त से मिलेगा।