उत्तर प्रदेश

Diversion will continue due to Bar Association elections | बार एसोसिएशन चुनाव के चलते रहेगा डायवर्सन: चकबस्त तिराहे से स्वास्थ्य भवन तिराहा पूरी तरह रहेगा बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल – Lucknow News

लखमऊ में सोमवार को कैसरबाग इलाके में बार एसोसिएशन चुनाव होना है। जिसके चलते सुबह 6 बजे से चुनाव के खत्म होने तक जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक डायवर्सन रहेगा। जाम से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल करें। किन रास्तों पर नहीं जाना ये भी देखें।

.

1. चकबस्त तिराहा से स्वास्थ्य भवन तिराहे के बीच ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।

2. ⁠चकबस्त तिराहा से सफेद बारादरी तिराहे के बीच ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबन्धित रहेगा।

3. परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहा तक वन-वे रहेगा। केवल स्वास्थ्य भवन चौराहा से परिवर्तन चौराहा की तरफ गाड़ी जा सकेंगी।

4. कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डा से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी। ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

5. कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नही जा सकेंगी। ये गाड़ी कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर अस्पताल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button