There was no protest when GST was increased from 5 to 12% | जीएसटी 5 से 12% हुई तब विरोध नहीं किया: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले-जीएसटी काउंसिल में रखूंगा व्यापारियों का पक्ष – Agra News
जूते पर जीएसटी 5 से 12 प्रतिशत होने का जूता कारोबारी विरोध कर रहे हैं। रविवार को आगरा पहुंचे राज्य वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जूता कारोबारियों से कहाकि जब जूते पर जीएसटी 5 से बढ़कर 12 प्रतिशत हुआ तब किसी जूता फैडरेशन ने इसका विरोध नहीं किया।
.
नतीजा यह हुआ कि जीएसटी काउंसिल में यह पास हो गया। कपड़े पर लगे जीएसटी के विरोध में कई प्रार्थना पत्र पहुंचे, जिससे पकड़े पर से जीएसटी को स्थगित कर दिया गया था। अब उनके सामने ये विषय आया है। वो जीएसटी काउंसिल में जूता व्यापारियों का पक्ष रखेंगे
कहा कि अब द आगरा शू फैक्टर्स फैडरेसन सहित कई लोगों ने इस विषय को उठाया गया है। फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने ज्ञापन भी दिए। जिसे जीएसटी की फिटमेंट कमेटी को भेज दिया गया है। फिटमेंट कमेटी इस पर विचार करके अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही यह जीएसटी काउंसिल में एजेंडे के रूप में आ सकता है। अभी कुछ कहना मुश्किल है। जूता व्यापारियों के पक्ष (एक हजार से कम कीमत के जूते पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 प्रतिशत करना) को उन्होंने एक लीडर व वकील के तौर पर जीएसटी काउंसिल में रखने का आश्वास दिया।
फैडरेशन के अध्यक्ष विजय सामा ने सुरेश खन्ना का स्वागत करते हे कहा कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जूता व्यापार से जुड़े तीन लाख परिवारों की आवाज को जीएसटी काउंसिल तक पहुंचाने का वादा किया, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात। हम उनका बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं।
संचालन करते हुए अजय महाजन ने कहा कि जूता व्यापारियों को सुरेश खन्ना जी का सहयोग क अभिभावक की तरह मिला है। इसके लिए वह बहुत आभारी हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव नरेन्द्र पुरसनानी, कोषाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासु मूलचंदानी, विशेष सलाहकार धनश्याम दास रोरा, प्रमोद महाजन, संजय अरोड़ा, अनिल लाल, विजय जटाना, चांद दीवान, श्याम भोजवानी, प्रमोद जैन, सुधीर महाजन, सोल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, नेशनल चैम्बर के उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, सोमदत्त, प्रदीप कुमार पिप्पल, चंद्रवीर सिंह फौजदार आदि उपस्थित थे।