Police team reached Unnao in search of Suraj | सूरज की तलाश में पुलिस टीम पहुंची उन्नाव: महिला से एंबुलेंस में रेप की कोशिश का मामला, दो टीमें पांच दिन से हर लोकेशन को कर रही हैं ट्रेस – Basti News

बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में सिद्धार्थनगर की महिला से चलती एंबुलेंस में रेप की कोशिश के मामले में लखनऊ पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं, लेकिन अभी भी मेन अभियुक्त सूरज पुलिस की पकड़ से बाहर है, पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए अप
.
पुलिस की दो टीम पिछले पांच दिनों से उन्नाव में मौजूद हैं, बताया जा रहा है कि सूरज शराब का आदी है, इस लिए हर संभावित अड्डे पर भी पुलिस की टीम के अलावा लोकल इंटेलिजेंस टीमें लगी हुई हैं, शहर के बाहर न भाग पाए इसके लिए बस अड्डे के अलावा, रेलवे स्टेशन सहित शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस की पैनी नजर हैं, पुलिस सूत्रों की मानें तो जल्द ही सूरज भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
पति की मृत्यु के बाद सोमवार को बाल बनने की रस्म होगी पूरी पीड़िता के पति का अंतिम संस्कार हो चुका है, ऐसे में अभी भी कुछ रस्म पूरा होना बाकी है, जिसके तहत सोमवार को भाई व पटिदारों के बाल बनने की रस्म पूरी होगी, परिवार का हाल जानने के लिए डुमरियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल उनके बीच पहुंचे और पीड़ित परिवार को संतावना दी, इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है।
रियागंज के सांसद जगदम्बिका पाल उनके बीच पहुंचे और पीड़ित परिवार को संतावना दी।
भाई बोला: बहन बीमार है, ठीक हो जाने पर बयान के लिए जाएगा पीड़िता का भाई ने बताया- जीजा की मृत्यु से बहन टूट चुकी है, ऊपर से एंबुलेंस में अपनी साथ हुई घटना के बाद से वह सदमे है, उसकी तबीयत ठीक नहीं है और उसे डॉक्टर को दिखाने ले जाना पड़ रहा है, बताते हैं कि अभी उनकी बहन का बयान नहीं हुआ है, ठीक हो जाने के बाद वह बहन का बयान दर्ज कराने के लिए उसे लखनऊ लेकर जाएंगे।