Advocates are angry over the murder of a female lawyer in Kasganj | कासगंज में महिला वकील की हत्या से अधिवक्ता आक्रोशित: एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, परिवार के सदस्य को नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग – Amethi District News

उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला वकील की निर्मम हत्या ने प्रदेश भर में वकीलों के बीच आक्रोश है। इस घटना के विरोध में अमेठी में वकीलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
.
वकीलों ने ज्ञापन में मांग की है कि हत्या के आरोपियों को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही मृतक महिला वकील के परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और एक सरकारी नौकरी दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आग्रह किया कि लंबे समय से लंबित अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र मंजूरी दी जाए और इसे लागू किया जाए।
महिला वकील मोहिनी तोमर की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश के वकील गुस्से में हैं। उनके इस गुस्से का इजहार आज अमेठी कलेक्ट्रेट में हुए इस प्रदर्शन के माध्यम से हुआ, जहां वकीलों ने न्याय की मांग की और सरकार से उचित कदम उठाने की अपील की।