उत्तर प्रदेश

Dawood rams his car thrice in Azamgarh, two injured | आजमगढ़ में दाऊद ने तीन बार चढ़ाई कार, दो घायल: CO सहित चार थानों की फोर्स मौके पर,टहलते समय हुई घटना, भाई बोला हो एनकाउंटर – Azamgarh News

आजमगढ़ में टहल रहे दो लोगों पर दाऊद ने चढ़ाई कार, अस्पताल में कराया गया भर्ती।

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में रंजिशन कार चढ़ाकर जान लेने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले तेरस सोनकर (55) और प्रकाश चौरसिया (45) अतरौलिया स्थित पश्चिम पोखरा से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। इसी

.

आजमगढ़ में हादसे के बाद आक्रोशित लोगों को समझाते सीओ किरनपाल सिंह।

जहां पर तेरस की हालत को गंभीर देखते हुए आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ किरनपाल सिंह सहित चार थानों की फोर्स मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इस दौरान आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।

आजमगढ़ में घायल तेरस सोनकर का भाई राहुल सोनकर बोला आरोपी दाऊद का हो एनकाउंटर।

आजमगढ़ में घायल तेरस सोनकर का भाई राहुल सोनकर बोला आरोपी दाऊद का हो एनकाउंटर।

वहीं इस मामले में तेरस सोनकर के भाई राहुल सोनकर का कहना है कि आरोपी का एनकाउंटर किया जाय। आरोपी के ऊपर कई मुकदमें हैं और पुलिस मिली हुई है।

आजमगढ़ में दो लोगों पर कार चढ़ाने की घटना के बाद अस्पताल में जुटी भारी भीड़।

आजमगढ़ में दो लोगों पर कार चढ़ाने की घटना के बाद अस्पताल में जुटी भारी भीड़।

दाऊद पर लगा जान लेने का आरोप

इस बारे में घायल तेरस सोनकर ने बताया कि मेरे साथ मेरा साथी ओमप्रकाश टहल रहे थे। इसी बीच बाजार का रहने वाला दाऊद पुत्र महमूद ने जान से मारने की नीयत से धक्का देकर गिरा दिया। धक्का लगने के बाद जब तेरस और ओमप्रकाश जमीन पर गिर पड़े तो दोबारा से गाड़ी को बैक करके चढ़ा दिया। इसी तरह से आरोपी ने तीन बार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग दाऊद के घर पर पहुंचकर हंगामा करने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग करने लगे। वहीं इस बारे में यह जानकारी मिली है कि दाऊद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और आरोपी पर कई मुकदमें पूर्व में दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button