उत्तर प्रदेश

Lucknow zone’s Anamika and Vishwanath got gold medal | लखनऊ जोन की अनामिका और विश्वनाथ को गोल्ड मेडल: 62 वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक तैराकी और क्रास कंट्री प्रतियोगिता,मेरठ के तैराकों ने भी जीते गोल्ड – Lucknow News

यह तस्वीर तैराकी चैंपियनशिप की है।

62 वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक तैराकी और क्रास कंट्री प्रतियोगिता में शुक्रवार को पहले दिन लखनऊ जोन और मेरठ जोन के तैराकों ने दो-दो गोल्ड मेडल जीते। लखनऊ जोन के 800 मीटर फ्री स्टाइल में महिला वर्ग अनामिका साहनी और पुरुष वर्ग में विश्वनाथ साहनी ने गोल्ड

.

महानगर स्थित 35 वीं बटालियन पीएसी के शहीद भगत सिंह के स्वीमिंग पूल में शुरू हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक पीएसी उत्तर प्रदेश आशुतोष कुमार ने किया। इस अवसर पर आयोजन सचिव और पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग किरीट राठोड़ और 32 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के सेनानायक अजय कुमार और पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय मौजूद रहे। इस चैंपियनशिप में 11 जोन के 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

यह तस्वीर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर रहे अतिथियों की है।

आज हुआ ये खेल

50 मीटर स्ट्रोक, महिला

  • गोल्ड रिया वर्मा ( मेरठ जोन)
  • सिल्वर मुस्कान (प्रयागराज जोन)
  • ब्रॉन्ज दिव्यानी निषाद (वाराणसी जोन)

50 मीटर बैक स्ट्रोक, महिला

  • गोल्ड मुस्कान पटेल (प्रयागराज जोन)
  • सिल्वर खुशबू (कानपुर जोन)

400 मीटर फ्री स्टाइल, पुरुष

  • गोल्ड विश्वनाथ साहनी (लखनऊ जोन)
  • सिल्वर सूरजकांत (पीएसी पूर्वी जोन)
  • ब्रॉन्ज ऋषभ पाठक (पीएसी पूर्वी जोन)

100 मीटर फ्री स्टाइल, पुरुष वर्ग

  • गोल्ड हर्षित (मेरठ जोन)
  • सिल्वर चरण जीत (मेरठ जोन)
  • ब्रॉन्ज रामसुन्दर (पीएसी पूर्वी जोन)

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button