उत्तर प्रदेश

Flag hoisted before Urs Dargah Dada Mian | दरगाह दादा मियां में उर्स से पहले लहराया गया झंडा: लखनऊ में सबाहत मियां ने बताया दादा मियां के 5 दिवसीय उर्स की तैयारियां तेज – Lucknow News

लखनऊ में मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह उर्फ दादा मियां में परचम कुशाई (झंडा लहराया गया) हुई। इस मौके दरगाह के सज्जादा नशीन सबाहत हसन शाह ने बताया कि 117 वें सालाना उर्स का आगाज आज से हो गया। 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 5 रोजा उर्

.

सज्जादा नशीन मोहम्मद सबाहत हसन शाह ने परचम कुशाई की रस्म अदा किया। परचम कुशाई के बाद कहा कि ये उर्स के घोषणा का परंपरागत तरीका है। आज से पूरे हिंदुस्तान में संदेश चला जाएगा की दादा मियां का उर्स शुरू हो रहा है। और अकीदत मंदों का लखनऊ में जमावड़ा लगने लगेगा। यह रस्म सैकड़ो साल पुरानी है । हमेशा इसी तरीके से उर्स का शुभारंभ किया जाता है। परचम कुशाई के बाद मुल्क में अमन व शांती हो , दरगाह पर आने वाले तमाम ज़ायरीन और श्रद्धालुओं की तरक्की हो इसकी विशेष दुआ की गई।

परचम कुशाई में सज्जादानशीन सबाहत मियां और अकीदतमंद शामिल हुए

अन्य राज्यों से आते है लोग अकीदतमंद

ख्वाजा सबाहत शाह ने बताया कि , दादा मियाँ ने दुनिया के सामने कौमी एकता की ऐसी मिसाल पेश की जिसकी रौशनी हर तरफ बिखरी हुई है। दादा मियां ने अपने जीवन मे लोगों की भलाई के लिए बहुत सारे काम किये। दादा मियां के समय में भी दरगाह पर हमेशा लंगर ( भंडारा ) बंटता था। और आज भी लंगर का सिलसिला जारी है सभी धर्म के लोग यहां आते हैं और लंगर चखते हैं। दादा मियां ने हमेशा कौमी एकता का संदेश दिया। उर्स में उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान , कोलकाता और अन्य राज्यों से अकीदत मंद आते हैं। दरगाह से सभी लोगों को फायदा मिलता है इसीलिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं।पांच दिवसीय उर्स में सरकारी चादर पेश की जाती है, कव्वाली और जलसे का कार्यक्रम होता है इस दौरान दादा मियां के चाहने वालों की भीड़ लगी रहती है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button