उत्तर प्रदेश

BJP MLA, MLA Surendra Maithani, Kanpur News Today, Kanpur News Hindi, Kanpur | डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक लग रहा जाम: विधायक संग अधिकारियों ने निरीक्षण कर खोजा समाधान; 25 लाख रुपए होंगे खर्च – Kanpur News

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निकाला समाधान।

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने शुक्रवार को केस्को, जलकल, ट्रैफिक पुलिस संग पांडुनगर चौराहे का निरीक्षण किया। टीआई मनोज सिंह ने जाम की वजह बताई। विधायक ने अपनी निधि से डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक निर्मित सड़क पर लगने वाले जाम को दूर करने के लिए कार

.

25 लाख रुपए होंगे खर्च पांडुनगर चौराहे का कायाकल्प और सड़क को चौड़ा करने के लिए नापजोख कराई। इस कार्य पर 25 लाख रुपये खर्च होंगे। मैथानी ने बताया, जाम में कई बार एंबुलेंस भी फंसती है। आए दिन एक्सीडेंट भी होते हैं।

डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर बनेंगे निरीक्षण के बाद तय हुआ कि चौराहे के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण के साथ ही डिवाइडर और स्पीड ब्रेकर बनेंगे। हाईमास्ट लाइट और कैमरे भी लगेंगे। तिराहे के पास स्थित ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराया जाएगा। केस्को अधीक्षण अभियंता रवि श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता पंकज, सहायक अभियंता जीके गुप्त मौजूद रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button