People are busy preparing for the arrival of Gajanan | गजानन के आगमन की तैयारी में जुटे लोग: बस्ती में बाजारों में रौनक, 250 से 1700 तक की रेंज में मिल रहीं मूर्तियां – Basti News

बस्ती में गणेश आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं।
गणेश चतुर्थी के आगमन के साथ ही शहर में उत्सव का माहौल छा गया है। इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है और भक्तगण भगवान गणेश की स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है और घरों को सजाने की प्रक्रिया जोर-शोर से चल रही है।
.
लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर रहे हैं और गणपति बप्पा के लिए आसन सजाने में व्यस्त हैं। पंडालों में भी गणेश भगवान के दर्शन के लिए मूर्तिकारों ने मूर्तियों को अंतिम रूप दे दिया है, और अब बस गणेश जी के आगमन का इंतजार है।
इस बार बाजार में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की बिक्री जोरों पर हैं। प्रतिमाएं 250 रुपये से लेकर 1700 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं। विशेष रूप से बाल स्वरूप गणेश प्रतिमा की बिक्री ज्यादा हो रही है। कुछ लोग पगड़ी पहने गणेश की मूर्तियां पसंद कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर मूषक पर सवार लंबोदर की प्रतिमाएं भी खूब बिक रही हैं। इस बार की विविधता और सुंदरता ने लोगों को आकर्षित किया है।
बस्ती में गणेश आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं।
विसर्जन के लिए मिट्टी की प्रतिमा की मांग
गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग भगवान गणेश की प्रतिमा को घर में स्थापित करने के बाद पूजा-अर्चना के साथ ही विसर्जन की परंपरा भी निभाते हैं। इस परंपरा को ध्यान में रखते हुए, बाजार में मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं की मांग बढ़ गई है। कुछ लोग सालों भर पूजा के लिए पीओपी से बनी मूर्तियों को भी पसंद कर रहे हैं क्योंकि ये दीर्घकालिक उपयोग के लिए उपयुक्त होती हैं।
गणेश चतुर्थी का मुहूर्त
पंडित काशी के अनुसार, गणेश चतुर्थी की पूजा के लिए सही मुहूर्त की जानकारी दी गई है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर, 2024 को दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर शुरू होगी और 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। इस हिसाब से गणेश चतुर्थी का पर्व शनिवार, 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दिन गणेश जी की पूजा इस विशेष मुहूर्त में करना शुभ रहेगा।