Neighbour broke head of a man for refusing to spit paan | पान थूकने से मना करने पर पड़ोसी ने फोड़ा सिर: पुरानी रंजिश के चलते करता है विवाद, पीड़ित महिला ने दर्ज कराया केस – Lucknow News

लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र में दरवाजे पर पान थूकने का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला पर ईंट से हमला कर दिया। जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई हैं। जिसके बाद परिवार ने पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पह
.
जानकारी के मुताबिकव E-311 रक्षाखण्ड एल्डिको द्वितीय ,रायबरेली रोड लखनऊ की रहने वाली शांति यादव पत्नी मोती लाल यादव अपनी बेटियों और पति के साथ रहती हैं। शांति यादव का आरोप है कि इनके पड़ोसी संध्या और संदीप पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन दोनों किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते हैं और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं। लड़ाई-झगड़ा करने के लिए रोजाना कुछ न कुछ हरकतें करते रहते हैं। पड़ोसियों की हरकतों से परेशान महिला ने 29 अगस्त को पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
नीचे से कमरे में फेंका ईंट
इसके बाद मनबढ़ पड़ोसी ने बुधवार को पान खाकर दरवाजे पर थूका, जिसका शांति यादव ने विरोध किया तो संध्या व संदीप दोनों लड़ने लगे। गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध किया तो संदीप ने ईंट से शांति पर जानलेवा हमला कर दिया। नीचे खड़े होकर घर में ईंट चलाने लगा। ईंट सीधा शांति के सिर पर लगा जिससे सिर फट गया।
इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता के मुताबिक उसकी चार लड़कियां हैं, उनके साथ गलत करने की धमकी देता है। घटना के बाद से परिवार काफी डरा हुआ है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।