उत्तर प्रदेश

In Varanasi, a woman was brought to the bank and her account was extorted Banaras, Varanasi, Kashi, house registry advance recovered manifold, four including former councilor named for demanding extortion | वाराणसी में महिला को बैंक लाकर खाते में वसूली रंगदारी: मकान रजिस्ट्री का एडवांस कई गुना वसूला, रंगदारी मांगने पर पूर्व पार्षद समेत चार नामजद – Varanasi News

महिला से 50 लाख की रंगदारी के मामले में नरिया वार्ड के पूर्व पार्षद व सपा नेता कमल पटेल समेत चार के खिलाफ भेलूपुर थाने में रंगदारी समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता का आरोप है कि परिजनों को बंधक बनाया गया। वहीं, बैंक ले जाकर 95 लाख र

.

भेलूपुर थाना के जानकी नगर बड़ी पटिया निवासी मीरा मिश्रा के अनुसार, उनका बृज इंक्लेव कॉलोनी में मकान है। मकान बेचने के बाबत काशी राज अपार्टमेंट की रहने वाली प्रिया राय के माध्यम से अशोक पांडेय से चर्चा हुई। चार करोड़ 50 लाख में अशोक पांडेय ने सौदा तय किया और 25 लाख रुपये खाते में एडवांस भेज दिए।

इसी दौरान दोनों के बीच रजिस्ट्री को लेकर सहमति नहीं बन पाई तो प्रिया राय को जानकारी में रख 13 जून को मकान की रजिस्ट्री किसी दूसरे व्यक्ति को कर दी। वहीं, प्रिया राय के खाते में एडवांस भुगतान रिफंड करने के लिए अशोक पांडेय से उनका खाता पूछा तो वह नाराज हो गए और कमल पटेल, गोविंद पटेल, छित्तूपुर निवासी दिनेश पटेल व अन्य अज्ञात के साथ 25 जून को मकान पर पहुंचे और एक करोड़ 20 लाख की मांग का दबाव बनाया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

पति और विवाहित बेटी को बंधक बनाकर धमकाया। इस बीच बेटे और मुझे बैंक ले जाकर रकम ट्रांसफर कराने का प्रयास किया। हालांकि तकनीकी कारणों से पैसे ट्रांसफर नहीं हुए तो रात भर सभी ने घर के सामने पहरा दिया।

दूसरे दिन सुबह दोबारा बैंक ले जाकर कमल के खाते में 25 लाख, दिनेश पटेल के खाते में 40 लाख, गोविंद पटेल के खाते में 30 लाख, प्रिया राय के खाते में एडवांस का 25 लाख रुपये ट्रांसफर कराया। सभी घटनाएं सीसी कैमरे में कैद हैं।

मीरा मिश्रा ने आरोप लगाया कि कमल पटेल और अशोक पांडेय ने कहा कि 50 लाख का नुकसान हुआ है। 50 लाख रुपये दो नहीं तो बेटे सुधीर के लिए ठीक नहीं होगा। भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की विवेचना की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button