Changes in the deployment of sub-inspectors in Farrukhabad | फर्रुखाबाद में उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल: एसपी आलोक प्रियदर्शी का लगातार एक्शन जारी – Farrukhabad News

फर्रुखाबाद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी आलोक प्रियदर्शी ने उपनिरीक्षक की तैनाती में फेरबदल किया है। कई चौकी इंचार्ज को बदला है।
.
एसपी ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत दरोगा इमरान फरीद को थाना मऊदरवाजा भेजा।कोतवाली फर्रुखाबाद से दरोगा जितेंद्र कुमार को कायमगंज की कुआं खेड़ा चौकी का इंचार्ज बनाया गया। थाना जहानगंज से स्वदेश कुमार को थाना मऊदरवाजा की बीवीगंज चौकी का इंचार्ज बनाया गया। कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नर सिंह को थाना मऊदरवाजा की रायपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया।
महिला दरोगा मोनू शाक्या को घुमना चौकी इंचार्ज बनाया गया। दरोगा नागेंद्र सिंह को बीबीगंज चौकी से कस्बा कायमगंज चौकी इंचार्ज का चार्ज दिया गया। कस्बा कायमगंज चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी को कादरीगेट चौकी का इंचार्ज। कादरी गेट चौकी इंचार्ज सुधा पाल को कायमगंज कोतवाली की महिला चौकी रिपोर्टिंग का प्रभारी बनाया गया।
थाना राजेपुर में तैनात दरोगा जगदीश वर्मा को कर्नलगंज चौकी इंचार्ज बनाया गया। घुमना चौकी इंचार्ज आशू कुमार को कोतवाली मोहम्मदाबाद भेजा गया। रायपुर चौकी इंचार्ज तरुण सिंह को थाना जहानगंज भेजा गया। थाना कादरी गेट से महिला दरोगा नीतू यादव को थाना कंपिल भेजा गया।उप निरीक्षक मोहित द्विवेदी को पुलिस लाइन से कोतवाली कायमगंज में तैनाती दी गई।थाना राजेपुर में तैनात दरोगा बृजेंद्र सिंह चौहान को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने में भेजा गया है।