उत्तर प्रदेश

I couldn’t see Lado’s face for the last time | आखिरी बार नहीं देख पाई लाडो का चेहरा: आगरा में DM आवास की दीवार गिरने पर दब गई थी आरती, 8 साल थी उम्र – Agra News

5 फीट की एक गली में सबसे कोने का घर। इसी कोने के घर में सबसे कोने के हिस्से में एक कमरा। घर के अंदर चारपाई बिछी है। चारपाई पर बिखरी हैं कॉपी-किताबें। चारपाई के पास खड़ी है एक मां। आंखों में आंसू लिए बता रही है कि मेरी लाडो को बहुत शौक था। देखो कैसे रं

.

यह दर्द उस मां का है, जिसने अपनी 8 साल की बेटी आरती को खो दिया। रविवार शाम आगरा में डीएम आवास की दीवार गिरने से जिस बच्ची की मौत हुई, वो बड़ी होकर पुलिस में जाना चाहती थी। मां पूनम बताती है कि उसे संजने संवरने का बहुत शौक था। अपनी कॉपी-किताबों को भी कवर करती थी। बैग में पॉलीथिन में कॉपी-किताबें रखती थी। शनिवार को अपने आप डिब्बी में से पैसे लेकर गई और ड्राइंग के लिए एक कॉपी ले आई। उसमें ड्राइंग बनाई।

बच्ची की मां बैग में रखी कॉपी-किताबें दिखाती हुई

अपनी बेटी को याद करते हुए पूनम बीच-बीच में चुप सी हो जाती है। अपनी बेटी को खोने का जितना दर्द है। उतनी ही चिंता अपने पति की हालत की है। दीवार के मलबे में दबने से पति चरण सिंह का शरीर का नीचे का हिस्सा घायल हो गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

रविवार शाम हुआ था हादसा
डीएम आवास की पीछे की दीवार मोहनपुरा बस्ती में लगती है। मोहनपुरा में बिल्कुल पीछे की तरफ एक 5 फीट चौड़ी गली है। जिसमें जाने के लिए बिल्कुल ढलान है। इस गली में 11 घर हैं। 15 परिवार रहते हैं। रविवार शाम लगभग 6 बजे तेज आवाज के साथ 7 फीट ऊंची और 25 फीट लंबी दीवार भरभरा कर गिरी। दीवार गिरने से गली में ठेल से सामान उतार रहे चरण सिंह, उनकी 8 साल की बेटी आरती, 8 साल की बच्ची तमन्ना और रामवीर मलबे में ढब गए। चरण सिंह, तमन्ना और रामवीर को तुरंत इमरजेंसी ले जाया गया। आरती की मौत हो गई।

अपनी बेटी का लहंगा दिखाती मां पूनम

अपनी बेटी का लहंगा दिखाती मां पूनम

नहीं देख पाई बेटी का चेहरा
पूनम ने बताया कि जिस समय आरती को मलबे से निकाला गया, उसे लेकर पुलिस वाली जीप में हॉस्पिटल चले गए। वहीं उसका पोस्टमॉर्टम हुआ और वहीं से उसे अंतिम यात्रा के लिए ले गए। मैं तो चेहरा तक नहीं देख पाई हूं। जिस समय मलबे से निकाला था, उसी समय देखा था। पूरा चेहरा खराब हो गया था। सिर्फ एक दांत दिख रहा था। मेरी बेटी यूं ही चली गई। किराए के कमरे में एक कोने में बनी स्लैब की तरफ इशारा करते हुए पूनम ने बताया कि इसी पर अपना मेकअप का सामान रखती थी। कुछ दिन पहले ही अपने मेकअप की डिब्बी साफ करके रखी थी।

बेटी आरती की पायल दिखाती मां

बेटी आरती की पायल दिखाती मां

बैग में रखे हैं कपड़े
अलमारी में से एक बैग निकाला। उस बैग में आरती के कपड़े रखे हैं। पिंक कलर का लंहगा, फ्रॉक और भी बहुत कुछ। लंहगा निकालते हुए मां की आंखों में आंसू थे। बताने लगी कि यही पहनकर स्कूल में डांस किया था। बड़ी बहन की शादी के लिए भी नए लहंगे की जिद कर रही थी। बहुत शौक था उसे बहन की शादी का।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button