उत्तर प्रदेश

Weather became pleasant in Bareilly due to fall in temperature | बरेली में तापमान गिरने से मौसम हुआ सुहाना: आसमान में बादल छाए रहने से बारिश जैसा मौसम, आज 11 मिमी बारिश होने की संभावना – Bareilly News

सोमवार को पुलिस लाइन स्थित चौपला रोड पर आसमान में बादल छाए रहे।

बरेली में सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। बारिश जैसा मौसम बना रहा। मौसम विभाग ने भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। सोमवार रात भी आसमान में बादल छाए रहे। वहीं तापमान में कमी के चलते माैसम सुहाना रहा। रात में भी बादल छाए रहे। आज मंगलवार स

.

सितंबर माह में गिरने लगा तापमान

रविवार को दिन भर लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ा। रविवार शाम को तापमान में कमी आई और बादल छाए रहे। रविवार रात में कई स्थानों पर हल्की फुआर पड़ीं तो मौसम में बदलाव आया। सोमवार को भी मौसम में नमी रही। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार सितंबर माह में रात के तापमान में तेजी से गिरावट हाेने लगती है। सितंबर का पहला वीक चल रहा है। जहां पिछले 10 दिनों की अपेक्षा तापमान 2 डिग्री सेल्सियस नीचे आ चुका है। 15 सितंबर के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।

सितंबर माह बारिश का रहता है

मौसम विभाग के अनुसार बरेली में अगस्त माह में इस बार 105 मिमी बारिश हुई। जुलाई माह की तुलना में यह कम है। पिछले तीन सालों में सबसे कम बारिश इस बार अगस्त माह में हुई है। जहां पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत बारिश की कमी अगस्त माह में रही। सितंबर माह में अगस्त माह जैसी ही बारिश का अनुमान है। 20 सितंबर के बाद मौसम बदलता है, जिससे बारिश की संभावना कम रह जाती है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button