Vasisht Kunj housing scheme is being developed in 75 acres | 75 एकड़ में विकसित हो रहा वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना: रामनगरी की पहली होगी गेटेड सोसाइटी, जमीन का अधिग्रहण अंतिम चरण में – Ayodhya News

अयोध्या में वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के तहत अधिग्रहण शुरू।
अयोध्या विकास प्राधिकरण राम नगरी में रहने के इच्छुक लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। मुख्यालय से 8 किलोमीटर और राम मंदिर से 20 किलोमीटर दूर पर वशिष्ठ कुंज योजना का एक टाउनशिप विकसित कर रहा है। राम नगरी में अपना आवास बनाने के इच्छुक लोगों को विका
.
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 लखनऊ अयोध्या मार्ग पर सोहावल तहसील के फिरोजपुर उपरहार गांव में विकसित योजना को विकासित किया जा रहा है। योजना पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। इसके लिए करीब 75.785 एकड़ जमीन किसानों से खरीदी जा रही है। प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया “योजना में 30 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, 24 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। यानी 75.785 एकड़ जमीन के सापेक्ष प्राधिकरण अब तक 65.901 एकड़ भूमि किसानों से खरीद चुका है। शेष भूमि को भी जल्द अधिग्रहित किया जाएगा।
आवासीय भूखण्डों के साथ कमर्शियल भूखंड भी होंगे
एक हजार लोगों को मिलेगा भूखंड
सचिव ने बताया “आवासीय योजना में आवासीय भूखण्डों के साथ कमर्शियल भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे। योजना से 10000 से अधिक लोगों को फायदा पहुंचेगा। प्राधिकरण इस योजना को विकसित करके आम जनता के लिए भूखंड आवंटन शुरू करेगा।

सभी सुविधाओं से लैस यह अयोध्या की पहली सोसाइटी होगी
राम नगरी की पहली गेटेड युक्त होगी सोसाइटी
सचिव के मुताबिक “सभी सुविधाओं से लैस यह अयोध्या की पहली सोसाइटी होगी। यह गेटेड सोसाइटी होगी, जिसमें स्कूल, कॉम्प्लेक्स, कम्युनिटी हॉल भी होंगे। सुरक्षा को देखते हुए सोसाइटी सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी। साथ ही सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी मैन भी तैनात होंगे।

राम द्वार के समीप विकासित किया जा रहा सोसाइटी
राम द्वार के पास बनेगा यह सोसाइटी
वशिष्ठ कुंज योजना के तहत बनने वाली यह सोसाइटी राम द्वार के समीप विकसित किया जा रहा है। राम द्वार और यात्रियों के सुविधाओं के लिए पहले ही जमीन को अधिग्रहित किया जा चुका है। ऐसे में कई मायनों में यह सोसाइटी लोगों के लिए पहली पसंद भी बनेगी।