Dispute between two truck drivers over unloading in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में अनलोडिंग को लेकर दो ट्रक चालकों में विवाद: चले लाठी-डंडे रॉड, सीसीटीवी फुटेज आया सामने – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के महुली स्थित एफसीआई गोदाम पर अनलोडिंग को लेकर दो ट्रक चालकों में विवाद हो गया। एक ने अपने साथियों को बुलाकर दूसरे ट्रक चालक पर डंडे बरसाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पीड़ित ने मारने पीटने के साथ ही 15 हजा
.
प्रतापगढ़ के कंधई थाना क्षेत्र के पूरेदेवजानी निवासी बदरे आलम ट्रक चालक है। वह रविवार शाम खाद्यान्न अनलोडिंग के लिए ट्रक लेकर महुली एफसीआई गोदाम के पास खड़ा था। आरोप है तभी पीछे से आया ट्रक चालक पहले अपना खाद्यान्न अनलोडिंग करने का प्रयास करने लगा। उसने बदरेआलम से ट्रक हटाने को कहा तो उसने इनकार कर दिया।
आरोप है कि इससे नाराज होकर दूसरे ट्रक चालक ने अपने साथियों को बुलाया और करीब पड़े डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित बदरेआलम ने दिलीपपुर खमपुर के रहने वाले दूसरे ट्रक चालक, उसके साथियों पर पिटाई करने और 15 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
नगर कोतवाल अर्जुन सिंह बताया ने बताया कि खाद्यान्न पहले अनलोडिंग के विवाद में एक ट्रक चालक को मार पीट हुई है छिनैती की बात गलत है। चिन्हित आरोपितों की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर विधित कार्रवाई की जाएगी।