उत्तर प्रदेश

Auto driver beaten up for not paying illegal extortion | अवैध वसूली न देने पर ऑटो चालक की पिटाई: रायबरेली में ऑटो चालकों ने किया राजमार्ग जाम, जमकर की नारेबाजी – Raibareli News

रायबरेली में ठेकेदार रंजीत शर्मा के गुर्गों पर ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष के ऊपर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। हमले के बाद पीड़ित ऑटो चालकों ने चौराहे पर चक्का जाम किया। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार

.

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गोरा बाजार मोहल्ले का है। जहां अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने घात लगाकर लाठी-डंडों और लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया था। अचानक हुए दबंगों के हमले में प्रमोद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे और स्थानीय लोगों की मदद से उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ऑटो चालक।

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

वहीं मामले मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करते हुए सिविल लाइन चौराहा से गोराबाजार की सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। कोई कार्रवाई होते न देख आज सुबह ही हमले से नाराज ई-रिक्शा ऑटो चालकों ने प्रमोद कुमार ऑटो रिक्शा चालक अध्यक्ष, महामंत्री संदीप विश्वकर्मा की अगुवाई में अवैध वसूली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और ऑटो चालकों ने नगर पालिका अध्यक्ष एवं ईओ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

ऑटो चालकों को समझाता पुलिसकर्मी।

ऑटो चालकों को समझाता पुलिसकर्मी।

वार्ता के लिए मौके पर नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह मौजूद रहे। ईओ के काफी मानने के बाद इस शर्त पर ऑटो चालकों ने धरना समाप्त किया कि यहां पर अवैध वसूली नहीं होगी और अगर दबंग ठेकेदार के खिलाफ आपके पास प्रूफ है तो ठेकेदार रंजीत शर्मा का टेंडर निरस्त कर दिया जाएगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button