उत्तर प्रदेश

Bearing of Chambal river bridge damaged again | चंबल नदी पुल की बेयरिंग फिर से क्षतिग्रस्त: दो माह पहले ही आवागमन हुआ था शुरू, ओवरलोड वाहनों से बढ़ी समस्याएं – Etawah News

इटावा में यूपी-एमपी सीमा पर स्थित चंबल नदी पुल की रोलिंग बेयरिंग एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गई है। ओवरलोड वाहनों के चलने से पुल के पिलर की बेयरिंग में खामी आने की आशंका जताई जा रही है। पिछले दो वर्षों में पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है और इसकी मरम्

.

गौरतलब है कि 28 जून 2024 को इटावा के डीएम अवनीश राय ने पीएनसी कंपनी को चंबल पुल से भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति दी थी, लेकिन शर्तों के अनुसार ओवरलोड वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था। इसके बावजूद, स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के चलने से पुल की बेयरिंग फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे पहले, 2023 में इटावा जिलाधिकारी ने पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

हालांकि, पीएनसी कंपनी ने प्रयास करके इस प्रतिबंध को हटवाया था, लेकिन अब फिर से पुल की बेयरिंग में खामी आई है। इटावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और पीएनसी कंपनी की तकनीकी टीम ने पुल का मुआयना किया है और रिपोर्ट दिल्ली की टीम को भेजी है। अधिशासी अभियंता मुकेश ठाकुर ने बताया कि बेयरिंग की मरम्मत के लिए टीम को सूचित कर दिया गया है और मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा।

इस दौरान पुल पर किसी भी प्रकार के आवागमन पर रोक नहीं लगाई जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएनसी कंपनी के द्वारा ओवरलोड वाहनों के संचालन के कारण पुल की स्थिति बिगड़ती जा रही है, और वे इसकी मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button