पुलिस भर्ती परीक्षा में पास करने वाले गिरफ्तार:आगरा से मेरठ एसटीएफ ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार, बरामद हुए एडमिट कार्ड

आगरा में मेरठ एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक रेस्टोरेंट संचालक है। दो साथी भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से एक दर्जन से अधिक एडमिट कार्ड, अभ्यर्थियों के रोल नंबर और एक लाख रुपये बरामद किए हैं।
मेरठ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि पुलिस कॉंस्टेबल भर्ती एग्जाम में आगरा में फर्जीवाड़ा हो रहा है। लोगों को झांसे में लेकर उन्हें एग्जाम पास करने के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर मेरठ एसटीएफ ने ट्रांस यमुना क्षेत्र में संचालित एक डे-नाइट रेस्टोरेंट में छापेमारी की। टीम द्वारा गिरफ्तार किए आरोपियों में ए-ब्लाक ट्रांस यमुना का अमित है। अमित का कालिंदी विहा सौ फुटा रोड पर रेस्टोरेंट है। उसके दो अन्य साथियों के नाम अखिलेश और विनय हैं। दोनों मटसैना फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। रेस्टोरेंट पर ही होती थी सौदेबाजी
इंस्पेक्टर ट्रांस यमुना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अमित के रेस्टोरेंट पर अभ्यर्थियों से सौदेबाजी होती थी। पास कराने के नाम पर ठगी का खेल चल रहा था। रेस्टोरेंट से एक लैपटॉप भी मिला है। जिसे कब्जे में ले लिया गया है। इसके डाटा की जांच कराई जाएगी। आरोपियों से उनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित प्रपत्र तैयार करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने रेलवे भर्ती परीक्षा में भी कई अभ्यर्थियों से पास के नाम पर ठगी की थी। फरवरी 2024 में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में कई अभ्यर्थियों से ठगी की थी।