In Meerut, the inspector told the students that he will send them to jail | मेरठ में छात्रों को दरोगा बोले जेल भेज देंगें: सीसीएसयू के बाहर चल रहा था धरना, एसएसपी से मिले स्टूडेंट – Meerut News

मेरठ में भीम आर्मी छात्र नेता को दरोगा ने फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी है। बृहस्पतिवार को छात्र सीसीएसयू के बाहर धरना दे रहे थे। तभी वहां मेडिकल थाना के चौकी प्रभारी एसआई सतीश आए और छात्रों को वहां से हटाने लगे। छात्रों ने इसका विरोध किया तो
.
दरोगा के इस बिहेवियर के खिलाफ शुक्रवार को छात्रों ने कप्तान से मुलाकात की है। छात्रों ने कहा कि एसआई सतीश को हटाकर सस्पेंड किया जाए। एसएसपी ने छात्रों को मामले की जांच का आश्वासन दिया है। भीम आर्मी छात्र नेता शान मोहम्मद, सपा नेता हैविन खान ने बताया कि गुरुवार को हम सभी छात्र मिलकर विवि गेट पर धरना दे रहे थे।

लगातार विवि में जो भ्रष्टाचार हो रहा है हम उसके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। ताकि सरकारी धन के दुरुपयोग को रोका जा सके। तभी एसआई सतीश वहां पहुंचे। छात्रों के शांतिपूर्वक चल रहे धरने को खत्म करने लगे।एसआई ने छात्रों को वहां से उठाना शुरू कर दिया। छात्रों ने कहा कि शांतिपूर्वक धरना चल रहा है, चलने दीजिए। वो नहीं माने, छात्रों से बहस हो गई। तभी एसआई ने छात्रों को कहा कि जेल भेज दूंगा। शुक्रवार को छात्र एसएसपी से मिले और एसआई को हटाने की मांग की है।