Police recruitment exam held in two shifts amid tight security | कड़ी सुरक्षा के बीच दो पाली में पुलिस भर्ती परीक्षा: जिले के अधिकारियों ने केंद्रों का किया निरीक्षण, सतर्क निगाह बनाये रखने का निर्देश – Mirzapur News

मिर्जापुर में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन सख्त सुरक्षा और निगरानी के बीच 14 केंद्रों पर किया गया। परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले के अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंज
.
अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला और उप जिला मजिस्ट्रेट भरत लाल सरोज ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षकों के अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में 10,000 से अधिक अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ है।
नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर भी कड़ी चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश के दौरान स्कैनिंग की गई और जूते-चप्पल तक की जांच की गई। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को मोबाइल विहीन रखा गया, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर के श्रीमाता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज और मिश्रीलाल इंटर कॉलेज मवैया में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। एसपी ने केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मियों को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइनों से अवगत कराया और उन्हें सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में एसपी ने पुलिस लाइन स्थित परीक्षा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और टीवी स्क्रीन पर विभिन्न परीक्षा केंद्रों की निगरानी की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्कता से निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि परीक्षा निष्पक्ष और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।