Shiksha Mitras will protest in Lucknow on Teachers’ Day | शिक्षक दिवस पर लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे शिक्षा मित्र: जिला उपाध्यक्ष बोले- यह आंदोलन निर्णायक, शिक्षा मित्रों को किया जा रहा प्रेरित – Etah News

एटा के शिक्षा मित्रों ने 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर ली है। “करो या मरो” के नारे के साथ इस बार यह आंदोलन निर्णायक होगा। इसके लिए शिक्षामित्र लखनऊ कूच करेंगे।
.
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, ब्लॉक अलीगंज की बैठक बीआरसी केंद्र अलीगंज में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में सभी शिक्षामित्रों की सहभागिता अनिवार्य है। यह आंदोलन निर्णायक होने जा रहा है और इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षामित्रों से संपर्क कर उन्हें लखनऊ चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
विजय प्रताप सिंह ने कहा कि महंगाई के इस दौर में 10,000 रुपए के अल्प मानदेय पर काम कर रहे शिक्षामित्रों के सामने तमाम कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। विद्यालय में शिक्षकों के समान कार्य करने के बावजूद भी शिक्षामित्रों को अल्प मानदेय दिया जा रहा है। सरकार ने पिछले 7 वर्षों से शिक्षामित्रों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की है, जिसके चलते आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद, हृदयघात तथा आत्महत्या की घटनाएं बढ़ी हैं और अब तक हजारों शिक्षामित्र असामयिक रूप से दम तोड़ चुके हैं।
सरकार द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा से आहत शिक्षामित्रों ने 5 सितंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक आंदोलन करने का संकल्प लिया है। “करो या मरो” के नारे के आह्वान के साथ इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। शिक्षामित्र खाली हाथ लौटकर वापस नहीं आएंगे, जब तक कि सरकार शिक्षामित्र हित में कोई उचित निर्णय नहीं लेती है। अनवरत धरना जारी रहेगा।
बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक के सभी 270 शिक्षा मित्र सर पर कफन बांधकर लखनऊ जाएंगे और अपना हक लेकर ही लौटेंगे। बैठक में कृपाल सिंह, संजीव कुमार, नीलम राठौर, मीनू शाक्य, प्रीति सक्सेना, मीना बेगम, शाहिस्ता बेगम, शबाना जमाल, हैदर मदनपाल सिंह, अवनीश कुमार, भूप सिंह, सुधीर कुमार, रमेश चंद, अमरपाल सिंह, निशा सिंह, उषा देवी, संतोष कुमार, अजब सिंह, प्रमोद कुमार सहित अन्य शिक्षामित्र उपस्थित रहे।