उत्तर प्रदेश

‘If the bulldozer is not used in a week, I will take it with me’ | ‘एक हफ्ते में बुलडोजर नहीं चला तो मैं लेकर निकलूंगा’: रेप पीड़िता को धमकी मिलने पर बिफरे BJP विधायक, बोले- लूट मची हुई है – Ghaziabad News

गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर बुधवार को नाराजगी जताते लोनी क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर।

गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर पुलिस कमिश्नर और पूरे महकमे पर भड़ास निकाली। विधायक ने बुधवार को कहा- एक रेप पीड़िता को पहले न्यायालय, फिर घर में घुसकर केस वापसी की धमकी दी गई। अगर एक हफ्ते में आरोपी के घर पर बुलडो

.

रेप पीड़िता बोली- आरोपी मुझे धमका रहा
बुधवार को एक नाबालिग रेप पीड़िता क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मिली। पीड़िता ने बताया- पड़ोसी आकिल ने होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया था। आरोपी जेल गया, लेकिन अब जमानत पर आकर फिर धमका रहा है। जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी कई गुंडे लेकर पहले कोर्ट में पहुंचा। वहां से वो किसी तरह भागकर घर आई तो आरोपी घर तक आ गए। अब पूरे परिवार की जान को खतरा बना हुआ है।

विधायक बोले- पुलिस कमिश्नरी सिस्टम खत्म हो
इस पूरे प्रकरण में BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर पुलिस पर फायर हो गए। उन्होंने कहा- ये रेप पीड़िता पुलिस कमिश्नर के पास भी गई। वहां से निचले अधिकारी को ‘देख लेने’ के लिए कहा जाता है। निचले अधिकारी सुनते नहीं हैं। अधिकारी अपने ऑफिस से निकलते तक नहीं हैं। यहां लूट मची हुई है। हम चाहते हैं कि यहां पुलिस कमिश्नरी सिस्टम खत्म करके कप्तान (SSP) सिस्टम लागू हो। पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद ये यहां अपराध बढ़ा है। पुलिस सुनने को तैयार नहीं है। मेरी चेतावनी है कि एक हफ्ते में पीड़िता को इंसाफ मिलना चाहिए। अगर आरोपी के घर बुलडोजर नहीं चला तो लोगों को इकट्ठा करके हम बुलडोजर चलाएंगे। इस मामले में हम मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

DCP बोले- पीड़िता ने पहले कोई शिकायत नहीं की, अब FIR हो रही
इस पूरे प्रकरण में पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने पूरा पक्ष रखा है। उन्होंने कहा- 3 अक्टूबर 2023 को थाना लोनी बॉर्डर पर एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें मारपीट व दुष्कर्म की घटना दर्शायी गई थी। 6 अक्टूबर 2023 को आरोपी आकिल को जेल भेज दिया गया था। 16 मई 2024 को आकिल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि आकिल और उसके कुछ साथी घर पर आए। वो केस वापस लेने के लिए धमका रहे थे। महिला से इस संबंध में बताया है कि उन्होंने धमकी के बाबत स्थानीय पुलिस या डायल-112 को कोई सूचना नहीं दी। अब महिला से एप्लिकेशन प्राप्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button