BJP leader Vipin Manothia sits on hunger strike in Meerut | मेरठ में आमरण अनशन पर बैठे भाजपा नेता विपिन मनोठिया: आरक्षण में वर्गीकरण को दिया समर्थन, कहा- वाल्मीकि समाज को नहीं मिला रिजर्वेशन का फायदा – Meerut News

मेरठ में आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के समर्थन में वाल्मीकि समाज के लोग जिलाधिकारी कार्यालय में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। वाल्मीकि समाज के नेताओं ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को आरक्षण का फायदा नहीं मिला है।
.
वाल्मीकि समाज के लोग आमरण अनशन पर बैठे
उन्होंने कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज की आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक और शैक्षिक स्थिति को सुधारने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश को देश में लागू किया जाना चाहिए।

आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले का समर्थन किया
वाल्मीकि समाज के युवा नेता विपिन मनोठिया आमरण-अनशन पर बैठे है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण के आदेश को उत्तर प्रदेश में जल्द लागू करवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी हैं। युवा नेता विपिन मनोठिया और पूर्व पार्षद प्रत्याशी शैलेन्द्र वाल्मीकि को समाज के लोगों व संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया।

राष्ट्रीय वाल्मीकि न्याय पंचायत सहित कई संगठनों ने समर्थन पत्र दिया है
आमरण-अनशन स्थल कार्यक्रम की अध्यक्षता हस्तिनापुर से पूर्व विधायक प्रत्याशी विजेन्द्र लौहरे ने की। विपिन मनोठिया ने बताया कि राष्ट्रीय वाल्मीकि न्याय पंचायत सहित कई संगठनों ने समर्थन पत्र दिया है।