उत्तर प्रदेश

Farmers opened front against Kangana Ranaut | कंगना रनौत ​​​​​​के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा: कहा-सार्वजनिक रूप से माफी मांगे, मुकदमा दर्ज करके पार्टी से बर्खास्त किया जाए – Hapur News

भाजपा सांसद कंगना रनौत कि किसानों पर अमर्यादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ रहा है। जिसको लेकर हापुड़ में भाकियू (लोकहित) ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने किसान नेताओं से पुतला छीना तो नेता भड़क गए। उन्होंने दिल्ली गढ़ रोड पर जाम लगा दिया। जिसके

.

भाकियू लोकहित के नेतृत्व में किसान नेता नगर पालिका में एकत्र हुए। इस दौरान धरना स्थल पर पहुंच कर किसान नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कंगना को किसान विरोधी बताया। जिसके बाद किसानों ने नगर में पैदल मार्च निकाला। पुतला दहन को लेकर पुलिस और किसान नेताओं के बीच नोकझोंक हुई, लेकिन एसडीएम सीओ ने समझा बुझाकर शांत किया।

किसानों के जख्मों पर नमक लगाया
जिला अध्यक्ष देवेंद्र बाना ने कहा कि एक टीवी साक्षात्कार में बीजेपी की सांसद, फिल्म अदाकारा कंगना ने देश के किसानों को बलात्कारी और हत्यारे जैसे शब्दों से अपमानित किया है। देश के किसान की इससे भावना आहत हुई और आज किसान आक्रोशित है। जब दिल्ली किसान आंदोलन में देश का किसान अपना हक, अपनी फसल और अपनी नस्ल को बचाने के लिए लोकतांत्रिक रूप से आंदोलन कर रहा था। जो लोकतंत्र में देश के नागरिक का अधिकार है, आंदोलन कर रहे किसानों को कंगना ने बलात्कारी और हत्यारा बताकर किसानों के जख्मों पर नमक लगाने का काम किया है।

सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगे
प्रवक्ता हरिश हूण ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन लोकहित के नेतृत्व में किसानों की तीन मांगे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सांसद, फिल्म अदाकारा कंगना रनावत सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगे। भारतीय जनता पार्टी कंगना को पार्टी से बर्खास्त करे और मुकदमा दर्ज हो।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button