Cow worship organized on Krishna Janmashtami in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर गो-पूजन का आयोजन: विधायक ने गोवंशों को भरपेट चारा और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के दिए निर्देश – Pratapgarh News

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित कान्हा और रंजीतपुर चिलबिला गौशालाओं में इस साल कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर डीएम संजीव रंजन और सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने भव्य गो-पूजन का आयोजन किया। इस अवसर पर गौशालाओं को भव्य सजावट से सजाया गया। ग
.
डीएम ने दिए सख्त निर्देश, गोवंशों की सुरक्षा पर जोर
डीएम संजीव रंजन ने कहा कि किसी भी गोवंश को बाहर घूमते पाया गया, तो उसे तुरंत गो-आश्रय स्थल में सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने सभी गोवंशों की ईयरटैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी करने के निर्देश दिए। बीमार पशुओं का तत्परता से इलाज करने की बात की।

विधायक ने भी उठाया महत्वपूर्ण कदम
सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने गोवंशों की नियमित देखभाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गोवंशों को भरपेट चारा खिलाने के साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से की जानी चाहिए। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को गौशालाओं में पर्याप्त साफ-सफाई और सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस आयोजन ने कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाओं के साथ गोवंशों के प्रति समाज की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को भी दर्शाया।