उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh’s excellent performance in All India Karate Championship | ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में यूपी का शानदार प्रदर्शन: 23 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल विजेता का खिताब किया अपने नाम – Lucknow News

लखनऊ में डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह चैंपियनशिप वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के

.

इस आयोजन में उत्तर प्रदेश ने कुल 56 पदक जीते, जिसमें 23 स्वर्ण, 15 रजत और 18 कांस्य शामिल हैं। उत्तराखंड ने 14 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि गोवा ने 8 स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।

चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा. डीके सिंह (आर्थोपेडिक सर्जन) और अति विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश (जिला जज, अयोध्या) ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अखिलेश सिंह (पीआरओ, सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह), संजय बंसल (समाजसेवी), अनुराग मिश्रा (पार्षद, चौक काली जी बाजार वार्ड), प्रवीण गर्ग (सीईओ, उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन) और केबी पंत (सचिव, सेवात एसोसिएशन ऑफ यूपी) ने भी उपस्थित होकर पदक विजेताओं का उत्साहवर्धन किया।

समारोह की अध्यक्षता वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, इंडिया के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने की। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन, उत्तर प्रदेश के सचिव संतोष कुमार और बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव कमल जोशी भी मौजूद थे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button