Policeman forcibly occupied the flat | पुलिसकर्मी ने जबरन कब्जाया फ्लैट: रियल एस्टेट फर्म के प्रतिनिधि ने पीजीआई थाने में दर्ज कराया केस, जांच में जुटी पुलिस – Lucknow News

लखनऊ के पीजीआई इलाके में रियल एस्टेट फर्म के रिप्रेजंटेटिव ने पुलिसकर्मी पर ताला तोड़कर फ्लैट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है साइट बनने के दौरान भी अक्सर दबंगई किया करते थे। साइट पर मौजूद कर्मचारियों को धमकाने का भी आरोप है। मामले में पी
.
जानकारी के मुताबिक चिनहट के रहने वाले अशफाक आरके टेक्नो बिल्ड रियल एस्टेट फर्म के प्रतिनिधि हैं। अशफाक की वृंदावन योजना में साइट चल रही है। अशफाक के मुताबिक पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में फर्म की परियोजना के तहत कासा ग्रींस अपार्टमेंट बना है, जिसमें फ्लैट नंबर 605 पुलिस कर्मी दिलीप कुमार को आवंटित है। मगर भू-संपदा विनायमक प्राधिकरण से चल वाद के कारण अभी तक फर्म ने आवंटियों को कब्जा नहीं दिया है।
परिवार के साथ किया गृह प्रवेश
आरोप है कि 14 अगस्त को दिलीप और उनकी पत्नी अपने फ्लैट का ताला तोड़ कर उसमें घुस गए। जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें सर्विस रिवाल्वर दिखा कर जान से मारने की धमकी दी। बोला कि पुलिस में हूं, पूरी कंपनी बंद करवा दूंगा। कोई कंपनी का आदमी यहां आया तो जान से मार दूंगा। इसके बाद अपने परिवार को बुलाकर पूजा पाठ करके गृह प्रवेश करने लगा। पुलिस को कॉल करके जानकारी दी लेकिन उसके बाद भी नहीं रूका।
मामले की शिकायत थाने में की गई है। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र के मुताबिक पुलिसकर्मी पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।