उत्तर प्रदेश
A youth from Bijnor raised slogans of Pakistan Zindabad | बिजनौर के युवक ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे: आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस – Bijnor News

बिजनौर में एक मुस्लिम युवक का सोशल मीडिया पर देश विरोधी टिप्पणी का ऑडियो सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।
.
पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ का है। जहां के मीरापुर मोदिवला निवासी मुन्फेज़ का सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता और भारत पर भी टिप्पणी करता सुनाई दे रहा है। जिससे आम जनता में काफी रोष व्याप्त है।
आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज
ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ अफजलगढ़ थाने में दरोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में कहा गया कि ऐसे युवक देश के लिए खतरा हैं। साथी यह भारतीय न्याय संहिता का भी उल्लंघन है।