There was a jam in most of the towns of Hardoi | हरदोई के अधिकतर कस्बों में लगा रहा जाम: पुलिस ने किया डायवर्जन, फिर भी नहीं राहत – Hardoi News

हरदोई में रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस की लाख मुस्तैदी के बावजूद जाम के झाम में पूरा जनपद जूझता रहा। सोमवार की शाम से लगा यह जाम रात तक बदस्तूर जारी रहा। हालांकि जाम से निजात पाने के लिए पुलिस ने डायवर्जन सहित कई तरीके अपनाए लेकिन वह सभी नाकाफी साबित ह
.
भद्र समाप्त होते ही लोगों की भीड़ सड़कों पर निकली इसके बाद चारों तरफ जमी जाम हो गया, हरदोई जनपद के अलग-अलग इलाकों से यहां की तस्वीर भी आई है।
हरदोई शहर का इलाका हो संडीला, बालामऊ, जगदीशपुर चौराहा, पिहानी चुंगी, सिनेमा चौराहा, बिलग्राम आदि कई इलाकों से भीषण जाम की तस्वीर आई है। बताया गया रक्षाबंधन के पर्व पर भद्र समाप्त होते ही शाम से भीषण जाम लग गया, जो घंटों तक रहा, और लोग इससे निकलने की जुगत लगाते रहे। जाम की वजह से लोगों को अपनों तक पहुंचने में भी काफी देरी और दुविधा का सामना करना पड़ा।
सुबह से था सन्नाटा
भद्राकाल के चलते सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार दोपहर 1:30 के बाद मनाया जाना था। रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन दोपहर होते-होते सड़कों पर लोगों के चहल-पहल बढ़ गई। भाई अपने बहन के घर और बहन अपने भाई के घर जाने के लिए निकलने लगे, जिसके चलते शहर के अधिकांश चौराहे जाम की चपेट में आ गए। रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए मिठाई की दुकानों ने फुटपाथ तक पर अतिक्रमण कर रखा है।
शहर का जिन्दपीर चौराहा हो या सिनेमा चौराहा या फिर नुमाइश चौराहा सब जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। शहर कोतवाली पुलिस रेलवे गंज चौकी पुलिस के साथ यातायात पुलिस लगातार जाम से लोगों को निजात दिलाने का कार्य करती रही।


आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है
शहर के जिन्दपीर चौराहे से सीतापुर, बेनीगंज, कोथावा, नैमिष, गोपामऊ जाने के लिए लोग प्राइवेट बस को पकड़ने के लिए पहुंचते हैं। शहर के जिन्दपीर चौराहे से प्राइवेट बसों का संचालन होता है ऐसे में जिन्दपीर चौराहे पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।
कछौना नगर के मुख्य चौराहे पर घंटों तक भीषण जाम लगा रहा, स्थानीय पुलिस बल मौके पर जाम से राहत दिलाने की कोशिश करती रही, लेकिन लोगों के लिए आसान नहीं कर पाई।
बिलग्राम से भी आई तस्वीरों में लोग जाम में फंसे दिख रहे हैं वहां भी घंटे तक जाम लग रहा और हरदोई कानपुर मार्ग बाधित रहा। इसी तरह जगदीशपुर चौराहे पर भी भीषण जाम लग गया जिससे हरदोई फर्रुखाबाद मार्ग प्रभावित हुआ।