4 arrested for cheating students by using fake question papers in competitive exams | प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी प्रश्नपत्र से ठगी करने वाले 4-गिरफ्तार: गैंग बनाकर करते थे वसूली, चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने कार्रवाई की – Mirzapur News

मिर्जापुर में प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। जो गैंग बनाकर प्रतियोगी छात्रों से मनमानी वसूली करते थे। उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम म
.
कटरा कोतवाली में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के चार आरोपियों को आज थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर मिली सूचना पर शिवाला महंत के पास से गिरफ्तार किया गया। इनमें संजय कुमार मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या निवाली बर्जी मुकुन्दपुर थाना पडरी, रतनलाल मौर्या पुत्र स्व0 बनवारी मौर्या पहाडी थाना कोतवाली देहात, मुन्नु बिन्द पुत्र होरी लाल बिन्द दुल्हपुर राजपुर थाना पडरी तथा बृजेश सोनकर पुत्र बहादुर सोनकर विसुन्दरपुर कोतवाली कटरा को गिरफ्तार किया।
कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों जेल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर स्वयं तथा गैंग के सदस्यों के आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए प्रतियोगी परीक्षा में फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करते थे। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।