श्रावस्ती में बाहरी व्यक्तियों के आने से महिलाओं में दहशत:पाबंदी लगाने की उठाई मांग, कहा- पुलिस आरोपी के ऊपर कठोर कार्रवाई करे

श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा गांव की महिलाओं में गांव में आ रहे अज्ञात व्यक्ति को लेकर खौफ है। महिलाओं का आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति अक्सर उनके गांव में आता है। जिसके चलते गांव मे इसका बुरा असर पड़ रहा है। महिलाओं ने मांग है कि इस मामले में पुलिस जल्द कठोर कदम उठाकर अज्ञात व्यक्ति की आवाजाही गांव में बंद करवाएं। वीरपुर लौकिहा के बढ़ई पुरवा गांव की दर्जनों महिलाओं का आरोप है की गांव में खरगौरा का एक व्यक्ति अनूप पटेल किसी महिला को लाकर एक व्यक्ति के घर में रहता है। महिलाओं का आरोप है कि पूरे गांव में इससे बुरा असर पड़ रहा है। महिलाओं का कहना कि पिछले करीब 1 साल से अज्ञात व्यक्ति उनके गांव में आता था, लेकिन अब करीब एक महीने से प्रतिदिन गांव में आता है। महिलाओं का कहना कि गांव के ज्यादातर पुरुष मजदूरी करने के लिए गांव से बाहर रहते हैं। उनके गांव में सिर्फ महिलाएं ही हैं जिसके चलते अनजान व्यक्ति के आने से उन लोगों को भी भय लगा रहता है। महिलाओं का आरोप है की जिसके घर में वह व्यक्ति आता है। उनसे जब हम लोग शिकायत करते हैं कि ऐसे व्यक्ति को क्यों अपने घर में आने देती है तो वो हमारे साथ में झगड़ा करने के लिए उतारू हो जाते हैं।