उत्तर प्रदेश
Recruitment Board has released the time table for issuing admit cards. | सिपाही भर्ती परीक्षा: मंगलवार से मिलेगा प्रवेश पत्र: भर्ती बोर्ड ने जारी किया प्रवेश पत्र जारी करने का टाइम टेबल – Lucknow News

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती 2023 के तहत होने वाली परीक्षा के लिए मंगलवार से प्रवेश पत्र जारी करेगा। यह प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
.
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से तय कार्यक्रम के अनुसार अपलोड कर सकते हैं। निर्धारित परीक्षा दिन के मुकाबले प्रवेश पत्र जारी होने की तय तारीख से पहले किसी भी अन्य परीक्षा तिथियों के प्रवेश पत्र अपलोड नहीं किये जायेगें। अभ्यर्थियों से उम्मीद है कि वह अपने परीक्षा तिथि के आधार पर प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि को ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।