उत्तर प्रदेश
rakshabandhan plan of lucknow police | लखनऊ पुलिस का रक्षाबंधन प्लान: त्योहारों मे पुलिस सतर्क; जाम से बचने के लिए जारी किया अलर्ट – Lucknow News

लखनऊ में रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस ने चौराहों पर जाम न लगने के लिए अलर्ट जारी किया है। लखनऊ कमिश्नरेट थाना माल क्षेत्र पुलिस ने सैदापुर चौराहे पर गश्त की और सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान किया। दुकानदारों से कहा गया है कि वे अपनी दुकानों के सामने
.
लखनऊ पुलिस की विशेष तैयारी में सैदापुर चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक प्रिंस बालियान, राम सजीवन सरोज, अमर पाल साहू, कांस्टेबल मोहित कुमार, भागेश कुमार, दीपक कुमार शामिल थे। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान किया और दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों के सामने वाहन न खड़ा करें।
पुलिस की अपील में लोगों से कहा गया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। पुलिस की मदद से जाम से निजात पाएं।