A reel was made by running Thar on the footpath in Ghaziabad | गाजियाबाद में फुटपाथ पर थार दौड़ाकर बनाई रील: वीडियो सामने आने के बाद अब कमिश्नरेट पुलिस तलाश में जुटी, NH 9 सर्विस रोड की है वीडियो – Ghaziabad News

यही थार है, जिसे फुटपाथ पर दौड़ाकर रील बनाई गई है।
गाजियाबाद में अभी तक हाईवे और एक्सप्रेस वे पर रील बनाने की वीडियो सामने आई थीं। लेकिन अब रईसजादे ने फुटपाथ पर भी थार गाड़ी को दौड़ा दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रही है। जिसके बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस जांच में जुटी है।
.
कार की एक साइड फुटपाथ पर है, दूसरी हाईवे पर।
NH 9 सर्विस रोड की है वीडियो
गाजियाबाद में थार गाड़ी को फुटपाथ पर चलाने का वीडियो रील सामने आया है, वीडियो इंदिरापुरम के NH 9 सर्विस रोड की है। फुटपाथ पर दौड़ती थार शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को आईना दिखा रही है। हर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करने वाली गाजियाबाद पुलिस को आखिर यह गाड़ी नहीं दिखी।थार पर नंबर भी गाजियाबाद का ही है।

यह फोटो वायरल वीडियो का है। जहां फुटपाथ पर रील बनाई गई है।
रील वीडियो सोशल मीडिया पर लगतार तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें म्यूजिक की भी आवाज सुनाई पड़ रही है। वीडियो यह किसी व्यक्ति द्वारा अपनी कार में बैठकर बनाई गई है, जिसमें अपनी ही कार का साइड का शीशा भी वीडियो में दिखाई पड़ रहा है।