उत्तर प्रदेश

Central Bar: 12 thousand security money for the post of president | सेंट्रल बार: अध्यक्ष पद को 12 हजार सिक्योरिटी मनी: वाराणसी सेंट्रल बार एल्डर कमेटी ने घोषित किया चुनाव, 3 दिसंबर से नामांकन – Varanasi News

एल्डर कमेटी ने दी सेंट्रल बार इलेक्शन की जानकारी

पूर्वांचल के सबसे प्रसिद्ध वाराणसी के दी सेंट्रल बार एसोसिएशन ‘बनारस’ 2025 के चुनाव को लेकर को एल्डर कमेटी ने घोषणा कर दी है। चुनाव कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण सिंह “लल्लू बाबू” ने बताया कि प्रत्येक पद पर चुनाव लड़ने के लिए एक मानक सिक्योरिटी मनी तय

.

पद के अनुसार सिक्योरिटी मनी

अध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 25 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 12000 रुपए

वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 20 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 11000 रुपए

कनिष्ठ उपाध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 20 वर्ष से तथा 10 वर्ष से उपर नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 09 हजार रुपये

महामंत्री (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 15 वर्ष अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 10 हजार रुपए

कोषाध्यक्ष (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 10 वर्ष अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 07 हजार रुपए

संयुक्त मंत्री प्रशासन (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 10 वर्ष से अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 07 हजार रुपए

संयुक्त मंत्री प्रभारी प्रकाशन एवं पुस्तकालय (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में 10 वर्ष से अधिक समय से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 07 हजार रुपए

आय व्यय निरीक्षक (एक) पद हेतु (संस्था का सदस्य जो वाराणसी न्यायालय में कम से कम 10 वर्ष से नियमित वकालत में हो) सिक्योरिटी मनी 6500 रुपए

प्रबन्ध समिति में होंगे 12 सदस्य

6 सदस्य 15 वर्ष से अधिक नियमित वकालत के होगें जिनकी धरोहर धनराशि 07 हजार रुपए

6 सदस्य 15 वर्ष से कम एवं 7 वर्ष से अधिक समय से नियमित वकालत के होगे जिनकी धरोहर धनराशि 06 हजार रुपए

नामांकन तिथि

फार्म वितरण एवं नामांकन 03 दिसंबर से 05 दिसंबर समय 11 बजे दिन से 3:00 बजे अपराह्न तक होगा।

06 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जाँच

07 दिसंबर को समय 11 बजे दिन से 03 बजे अपराह्न तक नामांकन पत्र वापसी।

तत्पश्चात एल्डर कमेटी के द्वारा अंतिम सूची प्रकाशित कि जाएगी

21 दिसंबर को चुनाव सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक

22 दिसंबर को मतगणना समय सुबह 8 से परिणाम आने तक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button